Read this article to learn about the three main types of transformers in Hindi language.
1. खुली कोर:
यह प्रेरण कुंडली की भांति होता है । दो अलग-अलग कोरों पर प्राथमिक एवं द्वितीयक कुंडलियां बनाई जाती हैं (चित्र 4.16) ।
2. बंद कोर:
ADVERTISEMENTS:
इसमें एक खोखले वर्ग के आधार की लोहे की को पर आमने सामने दोनों कुंडलियां लगाई जाती हैं । यह ट्रांसफार्म खुली कोर की अपेक्षा अधिक दक्ष होते हैं तथा अधिकतर एक्स उपकरणों में इन्हीं का प्रयोग होता है (चित्र 4.17) ।
3. स्वत: ट्रांसफार्मर:
ADVERTISEMENTS:
इसमें एक मृदु लोहे की कोर पर बनाई गई एक ही कुंडली होती है । जिसका प्राथमिक व द्वितीयक दोनों रूपों में उपयोग किया जाता है (चित्र 4.18) ।