Read this article in Hindi language to learn about the rules for measurement of the fabric.
नाप लेते समय कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है ताकि सिलाई सुचारु रूप से हो सके ।
अत: नाप लेते समय निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए:
i. व्यक्ति को सीधा जमीन पर खड़ा करें ।
ADVERTISEMENTS:
ii. इंची टेप के प्रारम्भ के सिरे को बायें हाथ से पकड़िये तथा दायें हाथ से नाप लें ।
iii. प्रत्येक अंक की नाप डायरी में नोट करें ।
iv. शरीर के 3 भागों का ध्यान रखकर नाप लें ताकि फिटिंग उचित आ सके ।
v. नाप लेते समय व्यक्ति की पसन्द पूछकर उसकी लम्बाई गले, वस्त्र, ढीला या चुस्त कपड़े में दबाव आदि जान लें ।
ADVERTISEMENTS:
कुछ मुख्य परिधानों के लिए कपड़े का अनुमान:
कपड़ा लेते समय निम्न बातों का अनुमान करना आवश्यक होता है ।
(1) कपड़े का अर्ज,
(2) परिधान या वस्त्र की लम्बाई व चौड़ाई
ADVERTISEMENTS:
(3) कपड़ा यदि सिकुड़ने वाला है ।
(4) वस्त्रों का नमूना ।
(5) फ़्रिल या पायपिंग लगाना ।
(6) हेम चौड़ा या पतला मोड़ना ।
कपड़ों का ड्राफ्ट या पैटर्न बनाना:
नाप लेने के बाद एक पीले कागज पर कपड़ा बनाने से पहले उसके ड्राफ्ट का खाका खींच लेना चाहिए । उसके पश्चात् उसी ड्राफ्ट को कपड़े पर रखकर निशान लगा लें । वस्त्र की लम्बाई व कपड़े की लम्बाई एक ओर होनी चाहिए ।
कपड़ा खरीदते समय कुछ अन्य बातों पर भी ध्यान देना चाहिये जो कि निम्न प्रकार हैं:
i. कपड़े की बुनाई अच्छी तरह देखनी चाहिये कि बुनाई ठीक व दृढ हो । इसके लिये कपड़े को खींचा जा सकता है, यदि खींचने पर धागे हिल जाएँ तो कपड़े की बुनाई खुल सकती है तथा उसमें छेद हो सकता है ।
ii. पूरे कपड़े में बुनाई एक समान देखने के लिये कपड़े को रोशनी में देखना चाहिए । कपड़ा कहीं से पतला या मोटा नहीं होना चाहिये । अत: रोशनी में देखने से कपड़े में दोष स्पष्ट दिखाई देगा । यदि बुनाई एक समान न हो तो कपड़ा अधिक दिनों तक नहीं चलता ।
iii. पूरे कपड़े की छपाई भी एक समान होनी चाहिए । कभी-कभी छपाई छूट जाती है या गलत हो जाती है ।
iv. कपड़ों पर परिसज्जा करने के लिये उसमें माँड लगा दिया जाता है ताकि कपड़े की गुणवत्ता छिपी रहे । अत: इसकी जानकारी के लिये थोड़ा सा कपड़ा हाथ से लड़कर देखना चाहिए । थोड़ा-थोड़ा पाउडर दिखे तो इसका अर्थ है कपड़े में अधिक माँड लगा है ।
v. कपड़े को रगड़कर देखना चाहिये कि उसमें किसी भी प्रकार की सिलवटें तो नहीं पड़ रही हैं जिससे परिधान तैयार होने के बाद सिलवटों वाला दिखाई देगा ।