Read this article in Hindi language to learn about the top ten equipment’s used for washing and ironing the clothes.
Equipment # 1. टब, तसला व चिलमची:
(a) वस्त्रों को भिगोने व धोने के काम आते हैं ।
(b) टब का उपयोग पानी भरने,
(c) तसला व चिलमची कपड़े भिगोने, धोने, नील, कलफ आदि लगाने के काम आता है । चिलमची इतनी बड़ी हो कि 4-5 कपड़े आसानी से धोए जा सकें । ये तामचीनी या प्लास्टिक के बने होने चाहिए ।
ADVERTISEMENTS:
Equipment # 2. तामचीनी के छोटे बर्तन:
ये बर्तन कलफ (माँड) व नील लगाने में उपयोग होते हैं ।
Equipment # 3. लकड़ी व धातु का चम्मच:
ADVERTISEMENTS:
इनका उपयोग नील का घोल लगाने कलफ तैयार करने के लिए किया जाता है ।
Equipment # 4. वस्त्र रगड़ने वाला तख्ता:
यदि कपड़े अधिक गन्दे हैं तो रगड़ने वाले तख्ते का प्रयोग करना चाहिए । यह एक विशेष प्रकार का लकड़ी का पटरा है जिसमें जगह छोड़-छोड़कर लकड़ी की पट्टियाँ लगी रहती हैं । इसका प्रयोग करने के लिए पहले एक टब में आधा भाग पानी भरकर एक मेज पर रखें ।
तख्ते के डंडे वाले भाग को अपनी कमर की तरफ तथा निचले भाग को पानी से भरे टब की ओर रहना चाहिए । गन्दे वस्त्रों को पानी में भिगोकर तख्ते पर रखना चाहिए । अब इन पर साबुन रगड़ना चाहिए । मेल साफ हो जाने पर कपड़ों को साफ पानी से धोलें । इस विधि से कपड़े साफ हो जाते हैं तथा फटते नहीं ।
Equipment # 5. सक्शन वाशर:
ADVERTISEMENTS:
इसका ऊपरी भाग लकड़ी का बना होता है जिसे हैण्डिल कहते हैं, नीचे का भाग ऐसी धातु का बना होता है जिसमें जंग न लगती हो ।
Equipment # 6. वस्त्र सुखाने का रैक:
धूले हुए वस्त्रों को उचित ढंग से सुखाना अति आवश्यक होता है । जिन घरों में खुली जगह नहीं होती है वहाँ रैक का प्रयोग कपड़ा फैलाने के लिए किया जाता है ।
Equipment # 7. प्रेस की मेज:
अधिकांश घरों में प्रेस करने के लिए साधारणत: मेज का उपयोग किया जाता है, परन्तु आजकल प्रेस करने की विशेष प्रकार की मेज आती है जिस पर फलालेन के वस्त्र की एक कोमल-सी गद्दी बनी होती है । गद्दी से कपड़ों पर सलवटें नहीं पड़ती । प्रेस करते समय गद्दी बिछा लेते हैं तथा प्रेस करने के बाद उसे पलट देते हैं । यह फोल्डिंग होती है ।
Equipment # 8. बाँह पर प्रेस करने का विशेष प्रकार का तख्ता:
कमीज या कोट की बाँह पर प्रेस करने के लिए इसका प्रयोग करते हैं ।
Equipment # 9. प्रेस (Iron):
कपड़ों की बुलाई के पश्चात् उनकी सिलवटें आदि हटाने के लिए प्रेस किया जाता है ।
प्रेस दो प्रकार की होती है:
कोयले की प्रेस:
इसका प्रयोग मुख्यत: धोबी करते हैं ।
बिजली की प्रेस:
घरों में बिजली की प्रेस का प्रयोग किया जाता है । कई बिजली की प्रेस में ताप नियन्त्रक लगा रहता है जिसका उपयोग रेशमी, ऊनी, रेयॉन और सूती वस्त्रों के लिए किया जाता है । जिस वस्त्र पर प्रेस करना है ताप नियन्त्रक के रेगुलेटर को उसी पर कर लेते हैं इससे वस्त्र ताप सहन कर सकता है और खराब नहीं होता ।
Equipment # 10. धुलाई के लिए सहायक वस्तुएँ:
धुलाई के लिए मृदु जल, साबुन, सिरका, बोरेक्स, शिकाकाई, ईजी, नील, माँड, टिनोपाल और रीठे का पाउडर आदि सहायक वस्तुएँ हैं ।