Read this article in Hindi language to learn about the top five factors affecting family income. The factors are: 1. Human Resources 2. Liking of Work 3. Government Resources 4. Use of time 5. Use of Saving.
अधिकांशतया देखा जाता है कि मौद्रिक आय व कार्यस्थल पोजीशन एक-सी होने पर भी दो पुरूष की वास्तविक आय में जनता हो सकती है ।
अत: यहाँ हम स्पष्ट करते हैं कि आय को निम्न कारक प्रभावित करते हैं:
Factor # 1. मानवीय साधनों का उपयोग (Human Resources):
ADVERTISEMENTS:
प्रत्येक परिवार के हर सदस्य में कुछ-न-कुछ योग्यता, ज्ञान, कुशलता, तकनीकी ज्ञान व कार्य करने की क्षमता होती है । इन सभी को मानवीय साधन कहते हैं । मानवीय साधनों का उचित उपयोग करके परिवार की वास्तविक आय बढ़ाई जा सकती है ।
Factor # 2. कार्य में रुचि व इच्छा (Liking of Work):
मानवीय साधनों का सही प्रकार से तभी उपयोग हो सकता है यदि परिवार के सदस्यों में कार्य के प्रति रुचि हो व कार्य करने की इच्छा हो । इन दोनों के बिना कोई भी व्यक्ति अपनी नौकरी या व्यापार में उन्नति नहीं कर सकता तथा उसकी वास्तविक आय अधिक नहीं हो सकती । अत: कार्य का अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिये व्यक्ति को धैर्य, लगन, निष्ठा, कुशलता व रुचि से कार्य करना चाहिये ।
ADVERTISEMENTS:
Factor # 3. सरकारी सुविधाओं का उपयोग (Government Resources):
ऊँची पोस्ट पर कार्यरत व्यक्तियों को सरकार या कम्पनी की ओर से सुविधाएँ प्राप्त होती हैं । अत: पारिवारिक आय बढ़ाने के लिए इनका उपयोग किया जा सकता है ।
Factor # 4. समय का सदपयोग (Use of time):
गृहिणी यदि पट्टी-लिखी व योग्य है तो खाली समय में कुछ-न-कुछ कार्य करके गिग्क आय में वृद्धि कर सकती है; जैसे: घर पर बुटीक, ब्यूटी पार्लर, व्यंजन बनाने की कक्षायें या छोटे बच्चों की ट्यूशन आदि कार्यों से समय का भी सदुपयोग होगा व आय भी बढ़ेगी ।
ADVERTISEMENTS:
Factor # 5. परिवार द्वारा की गई बचत का उपयोग (Use of Saving):
परिवार में की गई बचत का सही विनियोग करके पारिवारिक आय में वृद्धि की जा सकती है । वास्तविक आय बढ़ाने के लिये परिवार की अपनी मौद्रिक आय को मितव्ययता से व्यय करना चाहिये ।