Read this paragraph in Hindi language to learn about the functions of Unit Trust of India (U.T.I.).
यू.टी.आई. (UTI):
यह बचत योजना 1964 में शुरू हुई थी । इस योजना का उद्देश्य जनता की बचत धनराशि को एकत्रित करके उद्योगों में लगाना है ।
ADVERTISEMENTS:
यूनिट का अर्थ:
यूनिट एक प्रकार की अंश पूँजी होती है । इसे व्यक्ति, अपने नाम से या अपने साथ किसी के नाम को भी संलग्न करके भारतीय यूनिट ट्रस्ट से यूनिट भी खरीद सकता है । एक यूनिट की कीमत 10 रु. होती है । कम-से-कम एक बार में 100 यूनिट खरीद सकते हैं ।
यूनिट्स यूनिट ट्रस्ट के एजेन्ट के माध्यम से आवेदन-पत्र देकर तथा धनराशि क्रॉस चैक देकर खरीदे जा सकते हैं । यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया इस धन को सरकारी उद्योगों में लगाकर प्राप्त लाभांश को प्रतिवर्ष 30 जून को कुछ अंश डेविडेन्ट के रूप में यूनिट धारकों को बाँट देती है ।
यूनिट में निवेश से निम्न लाभ होते हैं:
ADVERTISEMENTS:
नियमित ब्याज मिलती है । निवेश की गई आय पर आयकर की छूट का प्रावधान है । डेविडेन्ट के रूप में प्राप्त धनराशि पर भी आयकर नहीं लगती । आवश्यकता पड़ने पर यूनिट प्रमाण-पत्रों को यू.टी.आई. को बेच सकते हैं ।
इसके लिये यू.टी.आई. समय-समय पर अपनी पुनर्खरीद योजनाएँ घोषित करती रहती है । यूनिट को कोई भी व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर स्थानान्तरित कर सकता है । यह एक सुरक्षित निवेश है ।
यू.टी.आई. द्वारा निम्न योजनाएं चलाई जा रही हैं:
1. यूनिट 64,
ADVERTISEMENTS:
2. मास्टर शेयर,
3. मास्टर प्लस,
4. मास्टर गेन,
5. मास्टर ग्रोथ,
6. यूलिप,
7. चाइल्ड गिफ्ट स्कीम,
8. राज्य लक्ष्मी स्कीम आदि,
9. इक्विटी टैक्स सेविंग प्लान (आयकर में छूट),
10. यू.टी.आई. महिला स्कीम,
11. चिलेरेक्स कैरियर प्लान आदि प्रमुख हैं ।